4 दिसंबर को पटना के संकल्प महासम्मेलन में लाखों लोग जूटेगें
RABG LIVE NEWS DESK: बखितयारपुर:- जनजीवक कल्याण संघम परिवार एवं रामा विचार मंच द्वारा आयोजित बाहुबली पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को बखितयारपुर के डाक बंगला रोड स्थित हनुमान फ्लोवर मिल के सभागार भवन में भव्य स्वागत किया गया, अपने स्वागत से गद गद होते हुए सांसद रामा सिंह ने बखितयारपुर के जनता के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि बिहार में एक नया क्रान्ति की जरूरत आ पड़ी है, इससे संबंधित दिनांक 4 दिसंबर को पटना में संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया गया है,
आप तमाम भाईयों बंधुओं एवं हमारे शुभचिंतक अभिभावकों से अपील करने एवं आमंत्रित करने आज मैं बखितयारपुर के पावन धरती पर आया हूं,आप लोग पटना में हो रहे संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने जरूर पधारे सभा को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त मृत्यंजय कु० सिंह ने रामा सिंह के बिचार से लोगों को अवगत कराया एवं उन्होंने कहा कि संकल्प महासम्मेलन में सामाजिक उत्थान से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दा पर सर्व सम्मति से उचित फैसला लिया जाएगा, चिकित्सक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि 4 दिसंबर को पटना में हो रहे संकल्प महासम्मेलन में बखितयारपुर से हजारों की संख्या में लोग पटना पहुंच कर महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । सभा को स्थानीय नगर परिषद् सभा पति पवन कुमार सिंह एवं उप सभापति प्रतिनिधि राज कुमार राजू ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता एवं संचालन ऑल इंडिया आर एम पी ग्रामीण चिकित्सक संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने किया मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सज्जन कुमार,अबधेश सिंह, अमलेश चौहान,उप प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कुन्दन सिंह डॉ रविशंकर कुमार, डॉ अंजनी नंदन सिंह, डॉ मुन्ना कुमार, डॉ पप्पू जी डॉ कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।*समाजिक कुरीतियों को समाज से दूर भगाएंगे:- पूर्व सांसद रामा सिंह*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
4 दिसंबर को पटना के संकल्प महासम्मेलन में लाखों लोग जूटेगें ।
—————————————————–
बखितयारपुर:- जनजीवक कल्याण संघम परिवार एवं रामा विचार मंच द्वारा आयोजित बाहुबली पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को बखितयारपुर के डाक बंगला रोड स्थित हनुमान फ्लोवर मिल के सभागार भवन में भव्य स्वागत किया गया, अपने स्वागत से गद गद होते हुए सांसद रामा सिंह ने बखितयारपुर के जनता के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि बिहार में एक नया क्रान्ति की जरूरत आ पड़ी है,
इससे संबंधित दिनांक 4 दिसंबर को पटना में संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया गया है,आप तमाम भाईयों बंधुओं एवं हमारे शुभचिंतक अभिभावकों से अपील करने एवं आमंत्रित करने आज मैं बखितयारपुर के पावन धरती पर आया हूं,आप लोग पटना में हो रहे संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने जरूर पधारे सभा को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त मृत्यंजय कु० सिंह ने रामा सिंह के बिचार से लोगों को अवगत कराया एवं उन्होंने कहा कि संकल्प महासम्मेलन में सामाजिक उत्थान से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दा पर सर्व सम्मति से उचित फैसला लिया जाएगा, चिकित्सक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि 4 दिसंबर को पटना में हो रहे संकल्प महासम्मेलन में बखितयारपुर से हजारों की संख्या में लोग पटना पहुंच कर महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।
सभा को स्थानीय नगर परिषद् सभा पति पवन कुमार सिंह एवं उप सभापति प्रतिनिधि राज कुमार राजू ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता एवं संचालन ऑल इंडिया आर एम पी ग्रामीण चिकित्सक संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने किया मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सज्जन कुमार,अबधेश सिंह, अमलेश चौहान,उप प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कुन्दन सिंह डॉ रविशंकर कुमार, डॉ अंजनी नंदन सिंह, डॉ मुन्ना कुमार, डॉ पप्पू जी डॉ कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।