जाने दास्तां बलिया की डिंपल का अब भोजपुरी इंडस्ट्री में है नंबर वन पर

MUST READ

The History of Pink Lemon Refuted

Once installed these tape in extensions can last upto 6-8 weeks, or even longer relying on the maintenance. These extensions have industrial grade tape...

 

RABG LIVE NEWS DESK भोजपुरी की समकालीन चर्चित अभिनेत्री में बिना किसी बड़े फिल्म के डिंपल सिंह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली नाम है।डिंपल सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया में 26 मार्च 1998 को एक साधारण परिवार में हुआ था। इन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई बलिया के सरकारी विद्यालय से किया है

जाने दास्तां बलिया की डिंपल का अब भोजपुरी इंडस्ट्री में है नंबर वन पर
जाने दास्तां बलिया की डिंपल का अब भोजपुरी इंडस्ट्री में है नंबर वन पर

और वही 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से कंप्लीट किया है। इसके बाद उन्होंने आज तक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है।डिंपल सिंह के परिवार में उनके माता-पिता और उनकी एक भाई और एक बहन है। ये मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के निवासी हैं। परंतु कुछ समय पहले उन्होंने अपना निवास दिल्ली में बना। लिया है।डिंपल सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने में उनके परिवार वालों ने काफी मदद की है। क्योंकि उनका बचपन से ही डांसिंग और सिंगिंग में मन लगता था। इसलिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई खत्म करते ही, भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और धीरे-धीर अपनी पहचान सभी भोजपुरी श्रोताओं तक बना ली है।

डिंपल ने एक गायिका की तौर पर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी कई सारे ए

जाने दास्तां बलिया की डिंपल का अब भोजपुरी इंडस्ट्री में है नंबर वन पर
जाने दास्तां बलिया की डिंपल का अब भोजपुरी इंडस्ट्री में है नंबर वन पर

ल्बमों में उन्होंने आवाज दे बाद में डांसर के तौर पर एल्बमों में नजर आने लगी इसी दौरान भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और नायक पवन सिंह के टीम में शामिल हुई। कई भोजपुरी फिल्मों में भी डिंपल अभिनय करते नजर आई हालांकि उनके खाते में अभी तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आ पाई है बावजूद इसके स्टेज शो के माध्यम से पूरे देश में डिंपल ने अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts