RABG LIVE NEWS DESK: बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता परीक्षा, सब डिविजनल ऑफिसर ऑफिसर पद हेतु शशि कुमार का अंतिम रूप से चयन हुआ है। उन्हें बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग में कार्य करने की जिम्मेदारी मिलेगी।
शशि कुमार ने अपना बी. टेक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना से सिविल इंजीनियरिंग में किया है। बेतिया के मनसा टोला निवासी शंभू पासवान के ज्येष्ठ पुत्र शशि कुमार की स्कूली शिक्षा बेतिया से हुई है।
शहर के हीं राज हाई स्कूल से दसवीं तथा गुलाब मेमोरियल इंटर कॉलेज से विज्ञान में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बचपन से हीं मेधावी शशि कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पत्नी तथा परिजनों को दिया है। सिविल कोर्ट बेतिया में कार्यरत पिता, बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। शशि कुमार की यह उपलब्धि समाज में युवकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।