RABG LIVE NEWS DESK : साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करनेवाली अमीषा पटेल अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। एक्ट्रेस फिल्म ‘गदर-2 की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं लेकिन उससे ज्यादा वो धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। हालांकि, ये पहला मामला नहीं है, जब उनपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ हो।
अजय का आरोप है कि अमीषा ने फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए पर फिल्म नहीं बनाई। जब उन्होंने पैसे मांगे तो टालमटोल किया गया। फिर एक्ट्रेस की ओर से दो चेक दिए गए, जो बाउंस हो गए। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसी मामले में 17 जून को अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में सुनवाई हुई थी। रांची की सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी। अमीषा पटेल के खिलाफ बुधवार को रांची कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस मोहाली में अपने कार्यक्रम का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हुईं।
इस मामले में अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मुझे है कि अफसोस की मेरी चुप्पी और न्याय व्यवस्था के प्रति मेरे सम्मान का फायदा रांची वाले मिस्टर अजय कुमार ने उठा लिया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अजय ने तमाशा बनाकर पक्षपात का माहौल बनाया और स्टारडम का इस्तेमाल कर खुद फेमस होना चाहा। वहीं, यह पहला मामला नहीं है, जिसमें एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी उनपर कई केस दर्ज हो चुके हैं और कई बार उनके खिलाफ कोर्ट वारंट भी जारी कर चुकी है।मुरादाबाद कोर्ट ने भी जारी किया था वारंट तो वही 11 लाख लेकर शादी समारोह में नहीं आने का आरोप इन सबके बाद भी इंदौर की युवती से लिए थे 10 लाख
साल 2019 में अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ इंदौर की एक अदालत में भी चेक बाउंस का केस दर्ज हाे चुका है।
इसमें भी शिकायतकर्ता ने चेक बाउंस होने पर केस दर्ज कराया था। यह तो कुछ भी नहीं था इसके बाद जो हम आपको बताने जा रहे हैं वह बेहद ही हैरान कर देने वाली बात है दरअसल पिता पर लगाए थे करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, फिल्म अभिनेत्री ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। अमीषा पटेल ने आरोप लगाया था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था। जिसमें उन्होंने अपने पैसे को वापस करने की मांग की थी। अमीषा पटेल के निजी और प्रोफेशनल जीवन की बात करें तो उनका जन्म एक गुजरात परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमित पटेल और मां का आशा पटेल है।