RABG LIVE NEWS DESK: शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और भोजपुरी जगत की लोकप्रिय सिंगर किरण साहनी का नवरात्रि स्पेशल गाना मां मेरे द्वार आएगी आज रिलीज हो चुका है इस गाने के जरिए उन्होंने माता रानी को संदेश देते हुए आगमन के लिए बुला रही है और यह गाना रब की म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और इस गाने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. इस गाने में किरण साहनी ने अपनी सुरीली आवाज से देवी भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हुई नजर आ रही है.
लिंक: https://youtu.be/bPEXL-8YoCY?si=bOxLYDh1oE-FI1tr
यह गाना मां मेरे द्वारा आएगी एक श्रद्धा और भक्ति का अटूट संगम है यह देवी मां के भक्तों को खूब लुभाने वाला है इस गाने का और और संगीत माता की महिमा को स्थापित करने वाली है और आज नवरात्र के अवसर पर हम अपनी मां जगदंबा को बुला रहे ऐसा कहना भोजपुरी सिंगर किरण साहनी का है अपनी सुरीली आवाजों से सबको मोहित करने वाली किरण साहनी ने इसमें खूब सारा रस डाला है.
इस गाने में लिरिक्स मनोज मोहित ने दिया है तो वही इस गाने को डायरेक्ट बिरजू पाल के द्वारा किया गया है और यह गाना महाकाल स्टूडियो मुंबई में रिकॉर्ड किया गया है|
साथ ही हम समस्त मानव जनों को शारदीय नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं भी देते हैं और भोजपुरी संगीत प्रेमियों से अपील करते हैं कि आप इस गाने को खूब सारा प्यार दुलार दे और इसे हिट करें बाकी मां अंबे की कृपा बने रहे