RABG LIVE NEWS DESK : इस्कॉन मंदिर पटना में 20 जून, मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन )और मीठापुर स्थित गौडीय मठ से भगवान जगन्नाथ बलदेव के साथ सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली गई। मंदिर से रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ के निकलने के पहले उनकी आरती उतारी गई।
इस्कॉन मंदिर से निकले रथ की आरती केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी ,अशोक चौधरी के साथ इस्कॉन के क्षेत्रीय सचिव देवकीनंदन दास, बिहार प्रभारी कृष्णा कृपा दास नंद गोपाल दास ने उतारी।
वही मीठापुर गौड़िय मठ से निकले रथ की महा आरती भक्ति रस सार महाराज ने उतारी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे तपती गर्मी में के बावजूद बुध मार्ग के इस्कॉन मंदिर से निकले भगवान का रथ खींचने के लिए पटना की सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमरा पड़ा। रथ के दो रस्से में एक को महिला भक्तों और दूसरे को पुरुष भक्तों द्वारा खींचा जा रहा था । आयकर चौराहा सहित कई जगहों पर रथ पर मौजूद भगवान की आरती उतारी गई वह उनका स्वागत किया गया।
दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुई रथयात्रा वापस इस्कॉन मंदिर शाम 6:30 बजे के बाद पहुंची।
गर्मी को देखते हुए रथ की आगे नगर निगम की पानी छिड़काव करने वाली मशीन चल रही थी। इसके पीछे भक्तों की टोली सड़क बुहार रही थी। टोली में बड़ी संख्या में महिला भक्त मौजूद रही ।।
इसी प्रकार मंदिर की ओर से पिछले 23 वर्षों से रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार रथयात्रा बहुत ही खास रहा। रथ यात्रा में यूक्रेन और रशिया से भी भक्त मौजूद रहे साथ ही रॉक बैंड और डीजे की व्यवस्था भी रही। इसी बीच यात्रा के दौरान अलग-अलग प्रकार की झांकियों का भी प्रदर्शन हुआ ।
राम कृष्ण धुन पर थिरके भक्त रथयात्रा के आगे आगे चल रहे घोड़ों पर कई छोटे बच्चे वह वक्त सवार थे। इसके पीछे महिला और पुरुषों की टोलियां ‘हरे रामा ,हरे कृष्णा, कृष्णा हरे- हरे की धुन पर झूमती गाती चल रही थी। भक्तों का समूह कृष्ण के जयकारे और हरि बोल के नारों पर झूमता रहा। साथ ही रथयात्रा के साथ-साथ प्रसाद वितरण की गाड़ी चल रही थी।