- RABG LIVE NEWS DESK: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बिहार वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि उनके बिहार आने की उम्मीद एक बार फिर टूट गई है। दरअसल, 26 जून यानी सोमवार को बेतिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मनीष कश्यप की पेशी होने वाली थी। कोर्ट ने मदुरई पुलिस को हर हाल में मनीष को कोर्ट में पेश करने की आदेश दी थी। लेकिन इसके बाद भी चेन्नई पुलिस मनीष कश्यप को लेकर बिहार नहीं पहुंची।
दरअसल, मनीष पिछले 3 महीने से तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद है। चुकि आज उनकी पेशी बेतिया के सीजेएम कोर्ट में होनी थी तो कयाश लगाया जा रहा था कि मनीष कश्यप बिहार लौट सकतें हैं। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद भी चेन्नई की मदुरई पुलिस यूट्यूबर मनीष को बिहार नहीं लाया गया है।
बता दें कि, बेतिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आदेश के बावजूद मनीष कश्यप को पेशी के लिए नहीं लाने पर सरकारी अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से मदुरई पुलिस के खिलाफ अवमानना का मामला बनाने का अनुरोध किया है।गौरतलब हो कि, भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मझौलिया थाना कांड संख्या 193/2021 में त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप नामजद अभियुक्त है। इसी मामले में न्यायालय ने पेशी का आदेश जारी किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने यह आदेश दिए हैं। बीते 30 मई को सेंट्रल कारा मदुरै के अधीक्षक द्वारा इस मामले में मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में पेशी के लिए अन्य तिथि देने का अनुरोध किया था।
इसके बाद 12 जून को सेंट्रल कारा मदुरै के अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करवाने का अनुरोध किया था, जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया था। न्यायालय ने अधीक्षक को हर हाल में आगामी 26 जून को सेंट्रल कारा मदुरई से बेतिया न्यायालय में मनीष कश्यप के पेशी का आदेश दिया। इस बीच एक और खबर सामने आ रही है जिसमें मनीष कश्यप के सचतक फाउंडेशन से जुड़े तमाम फेसबुक और यूट्यूब चैनल साथ ही साथ उन लोगों के भी चैनल जिस पर चेन्नई वाला फर्जी वीडियो चला था और उसमें उनकी गिरफ्तारी हुई थी जेल से रिहा होने के बाद वे फेसबुक यूट्यूब चैनल को चला रहे हैं उन्हें डीलीट करने की भी कार्रवाई चल रही है.