RABG LIVE NEWS DESK: भारत के महान क्रांतिकारी महापुरुष्य थें डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी : डॉ० मनीष \ रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ बिक्रमगंज/रोहतास। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय,आरा सीनेट सदस्य सह वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर उनके नेतृव में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें समस्त कर्मियों ने भाग लेते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर डॉ० मनीष ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद द्वारा देश के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता है। जो “स्वतंत्र भारत में पहली सरकार में मंत्री के रूप में नेहरू सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चल कर जिन त्रासदियों से देश उबरने का प्रयास कर रहा था। तब उन्होंने संकंटों को जबरन देश पर लादने का प्रयास किया तो खुद को कैबिनेट से अलग कर भारतीय जन संघ की स्थापना और उसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी। सरकार से उनके मद भेद कई बार देखे गए। डॉ. श्यामा प्रसाद द्वारा देश के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता।
जिसके लिए राष्ट्र सदा कृतज्ञ रहेगा। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,भारतीय जनसंघ भारत के लिए उन्होंने जो संकल्प लिए थे। वे सभी एक-एक कर पूर्ण हो रहे हैं. मां भारती की सेवा में उनके दिए बलिदान को देश कभी नही भूलेगा। गौरतलब है कि वर्ष 1901 में तत्कालीन कोलकाता में पैदा हुए मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान भी चलाया था। उन्होंने ही कश्मीर को लेकर ”नहीं चलेगा
एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा भी दिया था। लगातार दूसरी बार केंद्र में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके सपने को साकार कर अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०-बीर बहादुर सिंह, अरविंद सिंह, उमा शंकर सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, दिनेश कुमार, अजय सिंह, अनिल सिंह, विवेक कुमार, दिनेश पाठक व अभय कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय मिश्रा, हरदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, श्याम बिहारी सिंह, रमाकांत साह, संजय साह सहित समस्त कर्मी उपस्थित थें।