अरविंद अकेला कल्लू का गाना “नाच रे पतरकी 3.0” की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS BHOJPURI DESK: 

सारेगामा हम भोजपुरी और अरविंद अकेला कल्लू का जलवा एक बार फिर से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है। कल्लू का नया गाना “नाच रे पतरकी 3.0” आज रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ इस गाने ने धूम मचा दी है। नाच रे पतरकी का यह गाना तीसरा वर्जन है।

अरविंद अकेला कल्लू का गाना "नाच रे पतरकी 3.0" की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल
अरविंद अकेला कल्लू का गाना “नाच रे पतरकी 3.0” की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल

इससे पहले इसके 2 वर्जन ने भोजपुरी के दर्शकों को नागिन धुन पर खूब नचाया। म्यूजिक प्रधान इस गाने में भी कल्लू ने अपनी छाप छोड़ी है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। नागिन थीम पर बना इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म के म्यूजिक को याद कर आने वाला है। लेकिन भोजपुरी में यह अपने आप में नायाब और अनोखा है, जिसे कल्लू अपने फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के लिए लेकर आए हैं।

लिंक : https://youtu.be/eflREugmqaQ

अरविंद अकेला कल्लू का गाना "नाच रे पतरकी 3.0" की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल
अरविंद अकेला कल्लू का गाना “नाच रे पतरकी 3.0” की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल

गाना “नाच रे पतरकी 3.0” के बारे में सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि नाच रे पतरकी फ्रेंचाइजी का यह एक और शानदार गाना है जो सबको झूमने पर मजबूर कर देगा। नए प्रयोग और विजन के साथ हमने इस गाने को बनाया है। नागिन धुन का गाना लोगों में बेहद पसंद किया जाता रहा है। इस को ध्यान में रखकर हमने एक बेहतरीन कांसेप्ट के साथ लाजवाब गाना अपने भोजपुरी के दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है उम्मीद करते हैं कि यह सभी लोगों को पसंद आएगी और इस सीरीज के पहले दो गानों की तरह यह धमाल मचाएगी। साथ ही नाच रे पतरकी सीरीज के कारवां को आगे बढ़ाएगी। कल्लू ने कहा कि गाना “नाच रे पतरकी 3.0” का धुन बेहद मजेदार है। मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं। हमारे गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है जिसमें मेरे साथ भोजपुरी न्यू कमर नम्रता मल्ला का सेंसेशनल डांस आपको खूब भाएगा यह मेरा विश्वास है।

अरविंद अकेला कल्लू का गाना "नाच रे पतरकी 3.0" की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल
अरविंद अकेला कल्लू का गाना “नाच रे पतरकी 3.0” की धूम, रिलीज होते होने लगा वायरल

बता दें कि गाना “नाच रे पतरकी 3.0” को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी की खूबसूरत आवाज शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है और यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं, जबकि डीओपी महेश वेंकट हैं। कार्यकारी निर्माता शीतोष यादव और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts