RABG LIVE NEWS DESK यूं तो भोजपुरी में बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रियां है जो अलग-अलग तरीके से दर्शकों के बीच प्रसिद्ध है ! कुछ अभिनेत्री हैं जो अपने अच्छे अभिनय के लिए प्रसिद्ध है कुछ अपने बॉडी के लिए कुछ अपने हॉट लुक के लिए कुछ स्वीट मोमेंट के लिए तो कुछ अपने खास अदा के लिए ! लेकिन आज मैं जिस अभिनेत्री के लिए बात करने जा रहा हूं यह अपने शानदार अभिनय स्वीट मोमेंट एवं फिटनेस के लिए भी जानी जाती है ! इनका नाम है Shyamli Srivastava हो सकता है कुछ लोग इनके बारे में पूर्ण रूप से नहीं जानते हो, कुछ ऐसे भी होंगे जो इन्हें सिर्फ चेहरा से जानते होंगे या नाम से जानते होंगे कुछ लोग इनको पूरी तरह से भी जानते होंगे !
तो चलिए इनके बारे में हम शार्ट तरीके से पूरी जानकारी दे देते हैं ! श्यामली श्रीवास्तव वर्तमान समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक सक्रिय अभिनेत्री है यूं कहें की इन दिनों ये इंडस्ट्री की नामचिन हीरोइनों के लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं ! 2011 में विराज भट्ट स्टारर भोजपुरी फिल्म “होतबा जवानी अब जियान ए राजा जी” से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्यामली श्रीवास्तव आज 2024 में बहुत ही अच्छी फिल्म की है जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिस फिल्म का नाम है “कलयुग के राम” इस फिल्म में श्यामली श्रीवास्तव चंदन सिंह राजपूत के साथ दिख रही है इसमें ईनके अभिनय की तारीफ हर तरफ धीरे-धीरे ही सही गुंजना शुरू हो गया है !
हालांकि श्यामली 2011 से 2024 के बीच और भी बहुत सारी फिल्में की हैं जैसे:- “शादी करके फंस गया यार” .. “हम हई धरती के बेटा” .. “बिटिया छठी माई के” आदि ! लेकिन इन सभी फिल्मों से हटकर इनका अभिनय आपको कलयुग के राम में दिखेगा, इस फिल्म के बहुत सारे सीन ऐसे होंगे जिसमें आप ईनके अभिनय में ही खो जाएंगे !
कुल मिलाकर मैं यह कह सकता हूं कि ये अपने अभिनय के दम पर अभी जहां है आगे इससे भी ऊपर के लेवल तक जा सकती हैं !