सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण

MUST READ

Slottica Bet Vivo Cassino

ContentLink De Modo A Baixar Fortune Tiger: O Jogo Do Tigrinho Para Ganhar DinheiroPlataforma PaganteQual Plataforma Está Pagando Agora? Símbolos E Tabela De PagamentoContatoFortune...

आज इस्लामपुर प्रखंड के पचलोबा पंचायत के चौरमा गांव में सोशियो इकोनामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट संस्था के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाह कीटनाशक मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसका उदघाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। सांसद श्री कुमार ने बताया कि इस संस्था का बिहार में पहली बार इस तरह का शिविर लगाया गया है जिसमें लगभग 2000 बीपीएल परिवारों को कीटनाशक मछरदानी वितरित किया जाएगा साथ ही साथ है स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनकी रोगों की पहचान जांच और इलाज किया जाएगा दवा भी निशुल्क दिया जाएगा। बहुत कीटनाशक मछरदानी भारत सरकार निर्मित और स्वास्थ्य मंत्रालय एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा स्वीकृत है

इसमें मच्छर काटने से ही मच्छर मर जाएगा। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से हमारी हमारी प्रकृति असंतुलित हो गई है अनेकों अनेक बीमारियां पांव पसार ही है आम जनों को जागरूक करके इसका बचाव करना है इसी के उद्देश्य पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है आने वाले दिनों में इस तरह का आयोजन और किया जाएगा एवं लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा आगत अतिथियों का स्वागत पशुओं का पंचायत के मुखिया पवन कुशवाहा एवं आत्मा पंचायत के मुखिया धनंजय कुशवाहा ने किया।

सभी लोगों ने संस्था के पदाधिकारी मुकेश कुमार ,शुभम सिंह, ई राजेश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर इस्लामपुर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय साहू, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, संटू कुमार, मुनचुन कुमार, उदय पटेल, नीतीश पटेल अभी दर्जनों लोग उपस्थित थे

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts