संजीव कुमार
नालांदा
कार्य में तेजी लाते हुए समय पर पूरा करने का दिया निदेश
आगामी मलमास मेला के आयोजन से पूर्व मुख्यमंत्री के निदेशानुसार सरस्वती नदी एवं कुंड का जीर्णोद्धार तथा ब्रह्मकुंड परिसर में प्रतीक्षालय/शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है।
सरस्वती नदी एवं कुंड का जीर्णोद्धार कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ब्रह्मकुंड परिसर में प्रतीक्षालय/विश्रामालय का निर्माण तथा शौचालय का जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्य पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज स्थल पर जाकर सभी कार्यों का निरीक्षण किया। सरस्वती कुंड के दोनों तरफ दीवारों में सैंडस्टोन लगाया जा रहा है। साथ ही सैंडस्टोन का ही आकर्षक रेलिंग भी लगाया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान से सैंडस्टोन लाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण के दौरान सैंडस्टोन के डिज़ाइन का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को कार्य में तेजी लाते हुए मई माह तक पूरा करने का निदेश दिया।
पर्यटन विभाग द्वारा जारी कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। ब्रह्मकुंड की सीढ़ियों के भी क्षतिग्रस्त टाइल को भी बदलने को कहा गया।
ब्रह्मकुंड जाने के रास्ते के मुख्य पुल के बगल वाले पुल के गार्डर के जर्जर होने का मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को तत्काल प्रभाव से इस पुल से किसी भी तरह के आवागमन पर रोक लगाने का निदेश दिया। इसकी मरम्मती के लिए उपयुक्त माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर राजगीर विधायक श्री कौशल किशोर, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, भूमि सुधार उपसमहर्त्ता राजगीर, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजगीर, अंचलाधिकारी राजगीर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर, जदयु नेता आशुतोष कुमार , स्थानीय पंडा समिति के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।