संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023 के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन, उत्तरपुस्तिकाओं के बारकोडिंग एवं मूल्यांकन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नालन्दा जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर को सम्मानित किया गया है।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर आयोजित “मेधा दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
रविवार को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल, पटना में आयोजित मेधा दिवस समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के के पाठक एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट किया गया।