भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों पर जिला स्तरीय निगरानी धावा दल को त्वरित एवं औचक छापामारी कर सभी बिंदुओं पर जाँच का जिलाधिकारी ने दिया निदेश
संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज जिला स्तरीय निगरानी धावा दल के कार्यों की समीक्षा की।
भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों की जाँच एवं त्वरित कार्रवाई हेतु जिला स्तरीय निगरानी धावा दल का गठन किया गया है। यह समिति अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित है।
इस समिति में अन्य सदस्यों को शामिल करने की आवश्यकता बताई गई। उक्त आलोक में वरीय उपसमाहर्त्ता श्रीमती मृदुला कुमारी एवं अनुमण्डल लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी बिहारशरीफ श्री मुकुल मणि पंकज एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम को शामिल करने का निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी ने धावा दल के सदस्यों को शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित एवं औचक छापामारी कर जाँच सुनिश्चित करने को कहा। जाँच के क्रम में आरोपी पदाधिकारी/कर्मी के कार्यालय के साथ-साथ आस-पास संदिग्ध बिचौलियों के संभावित स्थलों की भी गहन जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया।
जाँच के क्रम में स्थानीय लोगों का स्टेटमेंट भी लेने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्रीमती ममता प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल उपस्थित थे।