शनिवार को संत मरियम स्कूल के आवासीय प्रांगण में सत्र के अंतिम दौर की समीक्षा और नए सत्र की बेहतर तैयारियों का अवलोकन करने हेतु शिक्षकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि हम सभी सत्र के अंतिम दौर में है । सारे सिलेबस समाप्त हो गए हैं । बच्चों का रिवीजन चल रहा है और आने वाले कुछ दिनों में इनका फाइनल परीक्षा हो जायेगी ।
बीतते हुए सत्र में हम सबको यह समीक्षा करने की आवश्यकता है कि बच्चो के बेहतरी हेतू हमारी ओर से पहल कितना शानदार रहा । हम किस पक्ष में कमजोर रहे, किस ओर और ध्यान देने की जरूरत है,हम सभी का मजबूत पक्ष क्या रहा इत्यादि। सारे पक्षों का विश्लेषण करते हुए नए सत्र में इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है ।
कुमार आदर्श ने आगे कहा की संत मरियम स्कूल बच्चो को उत्कृष्ट शिक्षा और उच्च संस्कार प्रदान करने के लिए प्रारंभिक दौर से ही प्रतिबद्ध रहा है अतः आप सभी शिक्षक बच्चो की मनोदशा को समझते हुए अपने शिक्षण पद्धतियों में नए नए तकनीकी विकसित करें ताकि बच्चे संबंधित विषय में रुचि के साथ ज्ञान प्राप्त कर सकें ।
साथ ही सभी शिक्षकों को अनेक वीडियो क्लिप के माध्यम से यह समझाया गया की किस प्रकार कमजोर से कमजोर बच्चो को भी हम बेहतर शिक्षा प्रदान कर पाएंगे ।
मौके पर प्राचार्य महोदय ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतू बच्चो के किसी भी मुद्दे पर स्कूल के संबंधित शिक्षक से अवश्य संपर्क करें ।