नालंदा पुलिस है सजग, पहाड़ से लेकर जमीन तक पुलिस की रहेगी निगेहबानी, राजगीर में बदला गया ट्रैफिक।
नए साल पर बेफिक्र होकर आप अपनी छुट्टियां पर्यटन स्थलों पर मना सकते हैं। नालंदा पुलिस इसे लेकर पूरी तरह से सजग है। पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल एवं हेल्प डेस्क मौजूद रहेंगे। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर नए साल के उपलक्ष्य पर विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि नालंदा पुलिस नव वर्ष की तैयारी कर रही है हमारे यहां कई टूरिस्ट प्लेस हैं बिहार शरीफ में हिरण्य पर्वत और सुभाष पार्क के पास नव वर्ष को लेकर अच्छी खासी भीड़ रहती है एवं राजगीर में अभी से ही टूरिस्ट का काफी संख्या में आगमन हो रहा है। इसे लेकर ट्रैफिक प्लान बना लिया गया है। ताकि राजगीर आने वाले टूरिस्ट को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बिहार शरीफ में भी कई रूटों को डायवर्ट किया गया है एवं कई रूटों पर इंट्री बंद की गई है।
मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग, पैदल गस्ती एवं महिलाओं के सुरक्षा को लेकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस वालों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनुक्ति रहेगी। फ्रेंडली तरीके से पुलिस टूरिस्टों को गाइड करेगी। संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। नेचर सफारी एवं जू सफारी बंद रहेंगे। इसके अलावे अन्य पर्यटन स्थल खुले रहेंगे। जहां पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीटीवी कैमरे से भी सतत निगरानी रखी जाएगी। पहाड़ से लेकर जमीन तक पुलिस लगातार गस्त करती रहेगी।