अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक हुई जिसमे एक सिस्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर समाज की समस्याओ से अवगत कराने का निर्णय लिया गया |बैठक के अध्यक्षता कर रहे बालदेव चौधरी ने कहा की पासी समाज जीविकोपार्जन का मुख्य साधन ताड़ी बेचना है लेकिन बिहार सरकार ने ताड़ी को नशीला पदार्थो की श्रेणी मे डालकर इसके बिक्री और सेवन पर रोक लगा दिया गया है |जिससे पासी समाज के लाखो लोगो को पुरे बिहार मे रोजी रोजगार पे संकट आ गया है |प्रखंड अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने कहा की समाज की ओर से एक याचिका हाईकोर्ट मे दायर की जाएगी |रामाशीष चौधरी ने कहा की बिहार मे पचास से साठ लाख की आबादी ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने से प्रभावित हुई |
रोजी रोटी पर संकट आ गया है |सरकार पहले इनके रोजी रोटी की व्यवस्था करे जितेंद्र चौधरी ने कहा का की सरकार निरा उत्पादन के लिये योजना तों लाई है लेकिन उसका लाभ जमीन पर किसी को नही मिल पा रहा है |बैठक मे अधिवक्ता आशुतोष कुमार, रणजीत कु. चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना चौधरी, मिथिलेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, कन्हैया चौधरी, गौरव चौधरी,रामदेव चौधरी ने भी अपने विचार रखे |
इस मौके पर राजकुमारी देवी, सीता देवी,रेखा देवी, शैलेंद्र कुमार, चुन्नू चौधरी,बसंत चौधरी, उमेश चौधरी, बिल्लू चौधरी,रागनी चौधरी,अजय चौधरी, शिव चौधरी,मिंटू चौधरी,मंगल चौधरी,राजेंद्र चौधरी, मोती चौधरी आदि उपस्थित थे |