इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दे की बिहार के पटना जिला में राजेंद्रनगर टर्मिनल इलाके में सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन जारी की है बता दे ऐसा उन्होंने इसलिये किया है क्योकि उनका कहना है
की NTPC ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी से होनी थी लेकिन अब रेलवे अचानक सोमवार को एक नोटिस जारी किया है जिसमे ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं बल्कि दो ली जाएगी इसी फैसला से नाराज छात्रों ने रेलवे ट्रैक पे जबरदस्त हंगामा किया और ट्रैन को आने से रोक दिया कई ट्रेनों ने अपनी रुट को चेंज कर ली, है
ये भी पढ़ें :- रेलवे ने GROUP-D के होने वाले परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न को बदला, अब देने होंगे दो बार परीक्षा
इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दी गई है।
जिसमे ट्रेनों
1.13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस।
2. 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस
3. 13201 पटना- लोक मान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
4. 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल- नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
5. 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल- नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस
और जिसमे से 3 ट्रेन मार्ग बदल कर चलाई गई
1. भागलपुर से आने वाली आनंद बिहार अपनी मार्ग बदल ली
2. इंटरसिटी एक्सप्रेस
3. हटिया पूर्णिया कोट एक्सप्रेस
ऐसा करने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी और वहा पर आने जाने वाले वाहनों को रोक दि गई है. जिससे सड़क पर वाहन चालकों को आने जाने के लिए भी दिक्कते आई।
ये भी पढ़ें :- पटना: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुए बड़े बदलाव, देखें क्या है नए नियम!
इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी दोनों राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास पहुंचे।
और उन्होंने बहुत सारे तरीको से छात्रों को समझाने की कोशिश की परन्तु छात्रों ने किसी की भी ना सुनी और छात्रों जिद पर अडे़ रहे साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया और सबकी बात को अनसुना करते हुए प्रदर्शन पे प्रदर्शन करते रहे तभी मौके पे जीआरपी और आरपीएफ के अलावा मौके पर अनेक पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिस्थिति को नियंत्रण करने के लिए उन्हें लाठीचार्ज करनी पड़ी। जहां नाराज़ छात्र हटने का नाम नहीं ले रहे है.
छात्र लगातार आरोप लगा रहे है और अपनी मांग कर रहे है.