आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को ग्राम कचहरी पंचायत प्यारेपुर के सभागार में सरपंच महोदय श्रीमती रूबी देवी के उपस्थिति में कचहरी लगाया गया कचहरी लगाने का मुख्य उद्देश्य था कि ग्राम ईसुआ के स्वर्गीय नागेश्वर चौधरी के चार बेटे हैं उनका नाम से लगभग 4 बीघा जमीन है नागेश्वर चौधरी का मृत्यु 12 फरवरी 2020 को हो गया था पिताजी के मरने के बाद मां सुनील चौधरी के पास रहती थी मां का मानसिक स्थिति खराब है
उसी के फायदा उठाते हुए सुनील चौधरी मां से अपनी पत्नी के नाम पर एक एकड़ 42 डिसमिल का खेत रजिस्ट्री करवा लिया सुनील चौधरी के तीन भाई नंदकिशोर चौधरी सुरेश चौधरी तथा वीरेंद्र चौधरी ने लिखित शिकायत ग्राम कचहरी प्यारेपुर में किया यह तीनों भाई बाहर में नौकरी करता है दोनों पछ ग्राम कचहरी में उपस्थित हुए एवं अपना अपना बयान दर्ज करवाए सभी का बयान सुनकर सरपंच रूबी देवी ने अगला आदेश 28 मई 2022 को दिया उपस्थित कचहरी में सरपंच श्रीमती रूबी देवी उपसरपंच योगेंद्र प्रसाद न्याय सचिव मुकेश चौधरी न्याय मित्र कंचन पांडे इंदु देवी ललिता देवी संतोष चौधरी पूनम देवी रूबी देवी सोनी देवी एवं पक्ष विपक्ष दोनों मौजूद हुए l लॉकडाउन से पहले माता एवं पिता सुरेश चौधरी के पास रहते थे वह लॉकडाउन में घर आए थे जब से वह सुनील चौधरी के पास रह रहे हैं दोनों पक्ष को आदेश दिया गया कि अगले तारीख तक सभी दस्तावेज ग्राम कचहरी को उपलब्ध कराएं