प्रखंड कार्यालय गिरियक स्तिथ निर्वाचन भवन में नवगठित नगर पंचायत पावापुरी से राकेश रौशन ने मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन दर्ज करवाया। नामांकन दर्ज करवाने के बाद राकेश रौशन के समर्थकों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया ।
नगर पंचायत पावापुरी से मुख्य पार्षद प्रत्याशी राकेश रौशन ने बताया की हमारे क्षेत्र के जनता और खासकर के युवा का समर्थन मुझे भरपूर मिल रहा है। जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है और उनका चुनाव लड़ने का अहम मुद्दा समाज सेवा, क्षेत्र में विकास करना , शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना और जरूरतमंदों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिए के उन तक पहुंचाना है।