चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-अखिलेश ने मुझे अपमानित किया

MUST READ

उत्तर प्रदेश: आजाद समाज पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनाव में सपा का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे अपमानित किया है. मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीने में कई मुलाकातें हुईं.

इस बीच सकारात्मक बातें भी हुईं लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है. वो इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते. वो चाहते हैं कि दलित केवल उनको वोट करें. अखिलेश यादव बीजेपी के जैसा व्यवहार कर रहे हैं. बस बातें कर रहे हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-अखिलेश ने मुझे अपमानित किया

जैसे सीएम योगी दलित के घर खाना खाकर नाटक कर रहे हैं वैसा ही सपा कर रही है. हम बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन करना चाहते थे. अखिलेश यादव सामाजिक न्याय का मतलब नहीं जानते हैं. मैं कांशीराम के सिद्धांतों पर चलता हूं. जैसे कांशीराम के साथ धोखा हुआ था जब उन्होंने नेताजी को सीएम बनाया था.

ये भी पढ़ें :- दंगाइयों और हिस्ट्रीशिटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है- योगी आदित्यनाथ

अभी तो अखिलेश की सरकार बनी भी नहीं है. मैं नहीं चाहता कि ऐसी सरकार में शामिल होने के बाद मैं अपने लोगों की आवाज ना उठा पाऊं.

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले खूब गहमा गहमी हुई. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस दस बजे होनी थी लेकिन इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस का कहना था कि इसके लिए परमिशन नहीं,

चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-अखिलेश ने मुझे अपमानित किया

इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो सकती. जिसके बाद पुलिस ने मीडिया कर्मियों को भी बाहर निकाल दिया था. हालांकि इसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल्स के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत दी गई.

ये भी पढ़ें :- भारतीय जनता पार्टी में अखिलेश यादव के दो MLC और एक पूर्व विधायक हुए शामिल

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts