उत्तर प्रदेश: आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर से जुड़े सवाल पर बोले अखिलेश ने कहा कि वे 2 सीटों पर तैयार थे और पता नहीं कहां उनकी दिल्ली बात हुई और वे बदल गए. उन्होंने आगे कहा कि वे भाई बनकर मदद करना चाहते हैं तो करें.
मैंने आजाद को दो सीट दी, उन्होंने स्वीकार की. लेकिन फिर फोन पर बात करके कहा कि संगठन तैयार नहीं है, कहीं बैठकर कोई साज़िश कर रहा है. शामली की कैराना विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की जगह उनकी बहन इकरा मुनव्वर को लड़ाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि वो पार्टी तय कर लेगी.
ये भी पढ़ें:- भारतीय जनता पार्टी में अखिलेश यादव के दो MLC और एक पूर्व विधायक हुए शामिल
अखिलेश ने आगे कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किए उन्हें हटाएंगे और हराएंगे. सरकार में आने के बाद 15 दिनों में गन्ना बकाया का भुगतान, किसानों को मुफ्त बिजली और बीमा की सुविधा देने का भी ऐलान किया. अखिलेश ने इस दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी को जरने का ‘अन्न संकल्प’ लिया.
ये भी पढ़ें:- किसी के भी मर्जी के बिना उसका टीकाकरण नहीं किया जा सकता-केंद्र
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी में बुरा हाल है इस समय, चाहे दलित, वंचित, पिछड़े, मुसलमान, महिलाएं हों…लूट जो यूपी में चल रही है, उस लूट को रोकने के लिए एक बड़ा गठबंधन बनना चाहिए. मैं यह चाह रहा था. उस गठबंधन में मैं भी रहना चाहता था. विपक्ष का बिखराव नहीं चाहता था.
उसकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन यह घटना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। जस्टिस इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही पीएम की सुरक्षा चूक की जांच करने वाले पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर करने वाले वकीलों को भी धमकी मिली थी।