RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार\ इस वक्त की बड़ी खबर खगरिया से सामने आ रही है जहां की एक दरोगा ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है जिसमें की पुलिसकर्मी के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया जिसमें कि वहां डॉक्टर उनकी जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया है|
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से पदस्थापित दरोगा सुरेंद्र प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ लोगों का कहना है कि वह छुट्टी के लिए भी मांग कर रहा था लेकिन इस घटना का कोई खुलासा अभी तक सामने नहीं आया है कि इसके मौत का रीजन क्या है |
खगड़िया के टाउन थाने में पदस्थापित दरोगा सुरेन्द्र यादव ने खुद के सर्विस रिवॉल्वर से मारी खुद को गोली, यह 1996 बेच का दरोगा था इसकी सूचना मिलते ही सभी थाना के दरोगा एवं पुलिस बल शोक में परे हुए हैं। लेकिन इसकी सही जनकारी नहीं मिल पाया है।
वहीं खगड़िया एस पी अमितेस कुमार व जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष ने सदर अस्पताल पहुँच कर जायजा लिया और बताया कि इसकी जांच की पुष्टि किया जा रहा है तथा एस पी तथा जिला अधिकारी इस घटना पर काफी गहरा शोक सवेदना व्यक्त किया। वहीं इसकी जनकारी परिजनों में मिलते ही मातम पसरा हुआ है मृत दरोगा सहरसा जिले के रहने वाला था।