संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
फल्गु नदी पर जहानाबाद जिला स्थित उदेरा स्थान बैराज तथा इसके डाउन स्ट्रीम में मंडई वीयर के माध्यम से नालंदा जिला की विभिन्न नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है।
इस वर्ष अभी तक फल्गु नदी में पर्याप्त जल नहीं होने के कारण मंडई वीयर तक पानी नहीं पहुँच पाया है। उदेरा स्थान बैराज के माध्यम से कुछ मात्रा में पानी विभिन्न कैनाल को दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज उदेरा स्थान बैराज का भी स्थल निरीक्षण किया तथा वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से जल स्तर एवं विभिन्न नहरों में पानी के स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी लिया