RABG LIVE DESK: परबत्ता से प्रियतम कुमार/ खगड़िया : परबत्ता प्रखण्ड क्षेत्र के नयागाँव के पवित्र धरती पर जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव शुक्रवार को चर्चित स्वर्ण दुर्गा मंदिर नयागांव सतखूंटी पहुंची. वहीं धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण करने के लिए जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव नयागांव के पावन पवित्र सीढ़ी गंगा घाट में स्नान-ध्यान कर गाजे-बाजे के साथ दंड वत प्रणाम करते हुए स्वर्ण दुर्गा मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना किया.
मौके पर मंदिर के पंडित अमित कुमार मिश्र उर्फ डब्ल्यू मिश्र ने विधिवत पूजन कार्य को संपन्न कराया। जिसके बाद जिप अध्यक्षा ने लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या पुनीता सिंह, ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र कुमार शैलेश, पूर्व प्रमुख धनंजय सिंह उर्फ मोदी, जोरावरपुर पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ कुमार रमण, वार्ड सदस्य गौतम कुमार, उपस्थित थे।वहीं बताया जाता है कि नयागांव सतखूंटी स्थित स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर में सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है