RABG LIVE DESK: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से आ रही है जहां सिलाव थाना क्षेत्र के पास से एक चोर बैटरी की चोरी करते पकड़ा गया! तभी उसे कुछ लोगों ने पकड़ कर खूब पिटाई कर दी आपको बता दें कि युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. लोगों ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी हालत बहुत खराब हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा लेकिन हालत उसकी इतनी खराब थी कि उसकी मौत अस्पताल जाने के क्रम में ही हो गया!
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि नालंदा थाना क्षेत्र के सबैत गांव में पिछले 3 दिनों से टोटो जिसे लोग हवा हवाई के नाम से भी जानते हैं उसकी बैटरी चोरी की घटना लगातार घट रही है| जिसके बाद आज पुनः बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने सिलाव के नियामत नगर में कारू कुमार व उसके एक अन्य सहयोगी मनीष कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया है| और उसे कानून को अपने हाथ में लेकर उसे वहीं पर जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं पिटाई के दौरान कारों के हाथों की उंगलियां टूट गई है|
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया है तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ला रहे थे कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य युवक को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी है पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है