RABG LIVE DESK: खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सहारे वार्ड नंबर 4 मेन रोड के समीप एक बड़ी घटना घट गई है. आपको बता दें कि मेन रोड के समीप 28 वर्ष से मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई है!
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सराही वार्ड नंबर 4 मेन रोड के समीप बद्री चौधरी का मकान की छत ढलाई के दौरान सेंटरिंग का काम चल रहा था, और सभी मजदूर अपने अपने कामों में लगे हुए थे तभी अचानक छत के तकरीबन 3 फिट के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गिरा हुआ था साथी साथ बताते चले कि जिस छत की ढलाई में सेंटरिंग का काम चल रहा था वहां पर तकरीबन दो दर्जन मजदूर उस वक्त काम कर रहे थे!
हाई वोल्ट का तार गिरे रहने के कारण एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया और वह बिल्कुल बुरी तरह से झुलस गया जैसे ही यह घटना घटी वहां पर मौजूद सारे मजदूर किसी तरह उन्हें उस हाई वोल्ट तार को हटा दिया और फिर घायल मजदूर को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाने लगा |
लेकिन अफसोस अस्पताल जाने के क्रम में ही घायल मजदूर की मौत हो गई और साथ ही साथ बताते चले कि वहां पर बाकी मौजूद मजदूर बाल-बाल बच गए थे| मृतक की पहचान 28 वर्षीय धीरेंद्र दास के रूप में की गई है जो नडियाद वार्ड नंबर 11 का रहने वाला था और घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है| इधर मजदूर के घर वालों को जब यह खबर लगी तो उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है और उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है फिलहाल आसपास के लोग उन्हें संताना और समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं|