RABG LIVE DESK: फिल्म ‘फना’ के गाने पर आमिर खान और अक्षरा सिंह का डांसवीडियो वायरल होने के बाद अब उस इंटरव्यू का प्रमोशन वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें आमिर खान भोजपुरी डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा को प्रमोट करने में लगे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने न्यूज चैनल जी बिहार झारखंड को एक इंटरव्यू दिया, जिसकी एंकर अक्षरा सिंह हैं।
लिंक : https://www.instagram.com/p/Cgg_jhvBtoK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
जी के इस इंटरव्यू का नाम है – लाल सिंह चड्डा से सीधी बात, अक्षरा सिंह के साथ। इसमें अक्षरा आमिर खान से उनकी फिल्म को लेकर बहुत सारे सवाल करते नजर आने वाली हैं, जिसमें दोनो की मस्ती भी खूब होने वाली है। इसी का एक क्लिप अभी वायरल हो गया है, जिसमें अक्षरा सिंह, आमिर से भोजपुरी में डायलॉग ‘ फटी त फटी, लेकिन पावर ना घटी ‘ बोलने को कहती हैं। आमिर इस डायलॉग को दुहराते हैं, जिसके बाद अक्षरा सिंह खिलखिला कर हंस पड़ती हैं। और यह वायरल हो जाता है।
इसके बारे अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पोस्टर कह सकता है कि लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान के साथ साक्षात्कार, लेकिन दिल से सिर्फ एक ही आवाज आ रही है, इस अवसर के लिए भगवान का बहुत-बहुत धन्यवाद। मेगा स्टार के सामने खुद एक सपने से कम नहीं था और उनका साक्षात्कार अभूतपूर्व था। इस खूबसूरत अवसर के लिए भगवान का बहुत-बहुत धन्यवाद और इतना अच्छा, इतना विनम्र होने और मुझे इतना सहज महसूस कराने के लिए आमिर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद।
वैसे अक्षरा का यह इंटरव्यू शनिवार को जी बिहार झारखंड पर प्रसारित होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया में अक्षरा सिंह और आमिर खान के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो कल अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। वैसे आपको बता दें कि किसी न्यूज चैनल के लिए अक्षरा सिंह ने पहली बार इंटरव्यू किया है, वो भी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट के साथ, तो ऐसे अक्षरा के फैंस को और आमिर के चाहने वाले को इस इंटरव्यू का बेसब्री से इंतजार है।