RABG LIVE DESK शाहनवाज हुसैन ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर क्या कहा: बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव कल 4 मार्च को होंगे .एनडीए और राजद दोनों अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा दिए हैं .वही उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि सभी 24 सीटो पर NDA का विजय हासिल होगा. साथ ही बोचहा बिधानसभा का उप चुनाव बड़ी आसानी से जीत होगी .
जा रहा है बीजेपी जदयू में बयानबाजी तकरार को खारिज करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 एनडीए की सरकार पूरी तरह स्थिर है . और हम लोग उनके नेतृत्व में बिहार के विकास का काम कर रहे हैं. पत्रकारों ने जब पूछा कि राजद का दावा है कि 24 में से 15 सीट पर उनका कब्जा होगा .जिस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह तो हर सेशन में अपनी सरकार बनाते हैं ,
बोलने में तो कुछ लगता नही है. मीडिया का कैमरा जब चेहरे के सामने होता है तो कुछ भी बोल कर विपक्ष खुश हो जाते हैं . लेकिन राजद सपना देखना छोड दे . बिहार तरक्की कर रहा है .