RABG LIVE DESK: इस वक्त बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बताते चलें कि सहरसा के बरसात गांव में एक भयानक हादसा हो गई है जहां पर शादी का जश्ने पलक्षनो में बना मातम का माहौल आपको बता दें कि एक घर में बस बारात पहुंचने ही वाली थी पूरी विधि विधान से पूजा शुरू ही हो गई थी कि अचानक एक बड़े हादसे का शिकार दुल्हन की मां बन गई, शिक्षक दमाद देखने की आस दुल्हन की मां की अधूरी रह गई साथ ही बेटी की कन्यादान करने का भी आस अधूरी रह गई|
सहरसा में बीती रात 8:00 बजे जिस घर पर बेटी की शादी के लिए बारात पहुंचने वाली थी वही तो हर के 3:00 बजे आंगन में लगे चापाकल पर बिजली के करंट लगने से दुल्हन की मां की दर्दनाक मौत हो गई ऐसे में शादी में पहुंचे सभी परिजन शादी में हो रहे कार्य को रोक दिया सजी हुई मंडप के कार्य को भी रोक दिया, तो वही आंगन में गूंज रही परिजनों की किलकारी चीख-पुकार में तब्दील हो गई छन भर में परिजनों के मुख पर हंसी अब मातम में तब्दील हो गई|
कुछ देर पूर्व लाउडस्पीकर पर शादी के बज रहे गीत भी बंद हो गए तो वही बारात के स्वागत के लिए लगाए गए तेज सजावट टेंट भी रोक दिया गया जबकि बारात बारात में शामिल होने वाले सैकड़ों लोगों के लिए भोजन का भी भव्य इंतजाम किया गया था और जहां हलवाई भोजन बनाने में जुटे हुए थे उनको भी रोक दिया गया उस घर में 11 बंद घड़ी की सुई की तरह शादी की सभी कार्य को रोक दिया गया है|
इस भयानक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच में जुट गई है| मां की मौत के बाद बेटी की हालत भी बहुत खराब हो चुकी है उसका रो-रोकर बुरा हाल है वह रोते-रोते कह रही है कि मां की इच्छा भी पूरी नहीं हो सकी तो वही वहां पर मौजूद सभी परिजनों ने संताबना दे रहे हैं इसी वजह से मां की मौत से पुत्री की शादी कैंसिल हो गई|