RABG LIVE NEWS DESK: बिहार में चुनाव को लेकर के जोड़ों सूर्य से प्रश्न आज चल रहा है जी हां तो बताते चले कि बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है जिसके बाद हर एक उम्मीदवार अपने-अपने छाप दिखा कर| अपने अपने इलाके में जाकर जोरों शोरों से प्रचार प्रसार कर रहे हैं और लोगों से उम्मीद लगाए हुए हैं |
आपको बता दें नगर निकाय चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होने के बाद अब कल सुबह 7:00 बजे से ही मतदान होना तय हो गया है जहां 18 दिसंबर को बिहार के पटना जिले में मतदान होगी इस चुनाव को लेकर राजधानी पटना जिला की बात करें तो यहां 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत में रविवार को मतदान है|
दरअसल बता दे राजधानी पटना जिले में 327 पदों के लिए 776 भूतों पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू होगी तो वहीं इसमें चलंत भूतों की संख्या 75 है वोटिंग में 625836 मतदाता पार्षद उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे |
बता दें कि, पटना जिला के अंदर नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा में चुनाव होना है। वहीं, नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में मतदान होगा। यहां वोटिंग के लिए 15 आदर्श बूथ बनाये गये हैं।