RABG LIVE DESK: खबर बॉलीवुड से आ रही है जहां विद्युत जमवाल की अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा पीवीआर आईकॉन में आज ट्रेलर को लॉन्च किया गया है. इस खास अवसर पर एक्ट्रेस शिविका ओबरॉय डायरेक्टर फारुख कबीर प्रोड्यूसर कुमार मंगत अभिषेक पाठक और गीतकार म्यूजिक मिथुन एवं विशाल मिश्रा सभी दिग्गज कलाकार उपस्थित हुए
इस फिल्म की बात करें तो इसमें काफी एक्शन से भरपूर और इमोशनल कहानी से भरा है विद्युत जमवाल हमेशा एक्शन स्टार के रूप में जाने जाते हैं लेकिन इस बार भी खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा दर्शकों को काफी पसंद आएगी और साथ में आपको बता दें चले कि यह फिल्म 8 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी !
ट्रेलर की शुरुआत होती हैं विद्युत के एक धमाकेदार डायलॉग के साथ. वह बोलते हैं, ‘जब किसी आदमी को इतना मजबूर कर दिया जाए कि उसे न अंजाम की परवाह रहे, ऐसे ही लोग आगे चलकर बाहुबली बनते हैं.’
इसके बाद ट्रेलर में एक हंसते-खेलते परिवार को दिखाया गया है. दरअसल, समीर (विद्युत जामवाल) और नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) एक बच्ची को गोद लेते हैं, जिसका नाम नंदिनी है, लेकिन इस खुशहाल परिवार को किसी की नजर लग जाती है.