RABG LIVE DESK : नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, जन वितरण प्रणाली की दुकान, वृद्धा पेंशन, ग्रामीण सड़क की स्थिति, अधिप्राप्ति केन्द्र, मनरेगा योजना, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन और भू राजस्व संबंधी मामले का निरीक्षण किया।
मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चों से रूबरू होकर पुछताछ की।वहीं निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में बच्चों को पढ़ाया और शिक्षक का भी क्लास लगाया। इस दौरान बच्चों से पूछताछ भी किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान विपुल कुमार, रवि रंजन कुमार, रेखा कुमारी, सविता कुमारी, बुलबुल कुमारी, सुनीता कुमारी, जयंती देवी, सरोज कुमार, साकेत कुमार, राहुल कुमार, मनीषा देवी, वार्ड सदस्य सुधीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।