RABG LIVE DESK: बेगूसराय में हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रही वट सावित्री पुजा इन दिनों सभी सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं. आज 30 जनवरी को वट सावित्री व्रत देश के कोने कोने में बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं प्रातः काल स्नान करके बरगद के पेड़ की विधि विधान से पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. इस दिन अपनी सास को बायना भी देती हैं और कच्चा सूत लपेटकर बरगद की सात बारन परिक्रमा करती हैं.
अखंड सौभाग्यवती और पुत्रवती होने की कामना के लिए रखा जाने वाला यह व्रत सुहागिन महिलाओं में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है. आज के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करके विधि विधान से पूजा, अर्चना और आरती करती हैं.
वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाएं प्रातः काल स्नान करने के बाद कुछ भी नहीं खाती हैं. जल का सेवन भी नहीं करती हैं. पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ व्रत का पालन करती हैं. वट सावित्री व्रत में महिलाएं घर पर विभिन्न तरह के पकवान बनाती है. मिठाई, फल, मेवा, खीरा, ककड़ी, तरबूज, भीगा चना आदि पूजा में काम आने वाली चीजें मंगा कर रखती हैं.
व्रत के समय महिलाएं किसी भी चीज का सेवन नहीं करती है. बरगद के वृक्ष की परिक्रमा करके पूजा करके वापस आने पर जो पकवान और मिष्ठान व्रत में बरगद वृक्ष को अर्पित किया जाता हैं. वही चीजें महिलाएं घर पर आकर व्रत पूरा करने के उपरांत अपने परिवार के साथ मिल बैठकर खाती हैं. इसके अलावा वट सावित्री व्रत में आम, चना, पूरी, खरबूजा, पुआ आदि खाया जाता है.