RABG LIVE NEWS DESK : पटना-रांची के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को ट्रेन के आठ कोच की रेक चेन्नई से पटना पहुंच गई। पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों देखने वालों की भीड़ लग गई। इस नई रेक का पटना-रांची के नए रेलखंड पर ट्रायल लिया जाएगा।
हालांकि, इसके उद्घाटन व भाड़े को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषिणा बाकी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन के उद्घाटन की घोषणा 15 जून के बाद से कभी भी हो सकती है। फिलहाल, दानापुर मंडल के रेलकर्मियों को इसके परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. सभी वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन से सफर करने से यात्रियों का पांच घंटे समय बचेगा। वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
ट्रेन में ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई भी है , इससे लोग ट्रेन में रहके वाईफाई की मदद से अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इसके साथ ही यात्री अपने मोबाइल या टैबलेट पर भी वाई-फाई की सुविधा ले सकते हैं। यात्रियों को इस तरह की सुविधा देने वाली ये भारत की पहली ट्रेन है। आमतौर पर किसी भी ट्रेन में इस तरह की सुविधा नहीं मिलती है। वंदे भारत ट्रेन के अंदर सेंसर डोर लगे हुए हैं वह चेहरा देखने के बाद ही खुलता है. इस तरह की कई सारी सुविधाएं ट्रेन के अंदर हैं.
यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा,हजारीबाग, टाटीसिलवे, और रांची रुकते हुए हटिया में रुकेगी। वहीं हटिया से पटना जाने के दौरान इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी।
आठ कोच वाले इस रेक को अभी ट्रायल के लिए रखा गया है। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कांप्लेक्स में ही किया जाना है। इसके मेंटेनेंस के लिए रेलकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट व टीटीई के साथ ही कोच अटेंडेंट को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के परिचालन की तिथि व किराया भी शीघ्र ही तय कर लिया जाएगा।