RABG LIVE DESK BEGUSARAI: मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में कोविड 19 के कारण छुटे हुए गर्भवती महिलाओं और ब्च्चों का टीकाकरण किया गया।दो दिनों के कार्य समाप्ति के बाद 124 बच्चों तथा 34 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।यह टीकाकरण शनिवार तक किया जाएगा।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी के स्वास्थ्य प्रवंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सात टीकाकरण स्थल पहसारा, गम्हरिया, टेकनपुरा, चकमुज़फ़्फ़र, सैदपुर, चक्का तथा समसा में बनाया गया है। मिशन इंद्रधनुष के तहत लक्ष्य का शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।टीकाकरण स्थल पर निरीक्षण के दौरान एईएफआई कीट, ग्लूकोमीटर, स्टैथोस्कोप, बीपी मशीन आदि सामग्री टीकाकरण स्थल पर एएनएम को रखने का आदेश दिया गया। टीकाकरण के अलावा आम जनों को अन्य सेवा भी मिल सके। इस दौरान बीसीएम सुशील कुमार, गोपाल शर्मा, ए एन एम दीपा कुमारी, बेवी कुमारी सहित आशाबहु तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।