RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में कोविड 19 महामारी जो पिछले कुछ सालों से चल रहे थे उसके कारण छुटे हुए गर्भवती महिलाओं और ब्च्चों का टीकाकरण की शुरूआत सोमवार से किया गया है। इस दौरान आपको बता दें कि 60 बच्चों और 21 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। और साथ ही साथ बताते चलें कि यह टीकाकरण शनिवार तक किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी के स्वास्थ्य प्रवंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र पर कुल 46 सत्र स्थलों का चयन किया गया है।
मिशन इंद्रधनुष के तहत लक्ष्य का शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।टीकाकरण स्थल पर निरीक्षण के lदौरान एईएफआई कीट, ग्लूकोमीटर, स्टैथोस्कोप, बीपी मशीन आदि सामग्री टीकाकरण स्थल पर एएनएम को रखने का आदेश दिया गया। टीकाकरण के अलावा आम जनों को अन्य सेवा भी मिल सके। इस दौरान बीसीएम सुशील कुमार, गोपाल शर्मा, ए एन एम दीपा कुमारी, बेवी कुमारी सहित आशाबहु तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट