योग दिवस के मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा पहुंचे

MUST READ

holiganbet Güvenilir Canli Casino – Canlı Casino Kayit

Burada mobil casino oyunlarının nasıl oynanacağını, mobil casino oyunlarına nasıl bahis oynanacağını ve mobil casino tekliflerini nerede bulabileceğinizi öğrenebilirsiniz. holiganbet Casino'da çevrimiçi slot oynamanın...

 

RABG LIVE DESK: और अब खबर बिहार से आ रही है जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह आज पर्यटन स्थल बिहार के नालंदा जिले स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी खंडहर पहुंचे!

जहां पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग में भाग भी लिया इसी दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ कई सैकड़ों प्रतिभागियों ने योग दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही साथ आपको बताते चले कि इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि यहां आकर एक देश के प्रति गौरव की अनुभूति होती है इस अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय एशिया का पहला विश्वविद्यालय है जो की यहां पर पढ़ने को लेकर अच्छी व्यवस्था किया जाता था यह दुनिया का सबसे पहला यूनिवर्सिटी था जहां पर पूरी सुविधा दी जाती थी और फिर अंग्रेज के बोलने पर जब अलाउद्दीन खिलजी ने इस विद्या के मंदिर को जलाकर रख दिया था!

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को बताएं उन्होंने यह भी कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय स्थल पर योग करने का मुख्य कारण है कि यहां आकर लोग योग के साथ-साथ यहां के इतिहास के बारे में पूरी गहराई से जाने! और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर मनुष्य को योग करना अति आवश्यक है योग करने से हर मनुष्य का स्वास्थ्य हरा-भरा बना रहता है और बिना लोग लालच के योग करने से शरीर का विकास होता है

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts