RABG LIVE DESK: इस वक्त खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है जहां अग्नीपथ के विरोध में बिहार लगभग 3 दिन आग में झुलस गई थी इसी को लेकर के अब सरकार के विपक्ष दल का लगातार हमला बार सामने आ रहा है कुछ समय पहले लोक जनशक्ति पार्टी की रामविलास के नेता चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जबरदस्त हमला बोला!
तो वहीं अब राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज नेताओं ने राज्य भवन तक पैदल मार्च निकाला और इस मार्च में राजद के कई नेता मौजूद रहे. बता दे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह महा गठबंधन ने बुधवार को विधानसभा परिसर से राज्य भवन तक पैदल मार्च निकाला गया फिर वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. इस पैदल मार्च में तेजस्वी यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहे तो वहीं विपक्षी पार्टियों के विधायक और विधान परिषद सदस्य भी शामिल हुए आपको बता दें कि इस पैदल मार्च में कांग्रेस ने इससे दूरी बनाए रखी थी! .
आखिर क्या वजह है कि इस पैदल मार्च में कांग्रेस पार्टी के कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहे तो चलिए आपको हम बताते चलते हैं . दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने अपने पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया है बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक राहुल गांधी के खिलाफ जारी इस जांच के विरोध में दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे यही वजह है कि इस पैदल मार्च में कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हो सके!