RABG LIVE NEWS DESK: इस वक्त की बड़ी खबर खगरिया जिला से आ रही है जहां की परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सालारपुर गांव के पास गंगा नदी का मुख्यधारा है जिसमें कि जो किशोरी डूब गई हैं. और वही ग्रामीणों के सहयोग से एक शव को बरामद कर लिया गया है वहीं दूसरी की खोज जारी है|
बताते चलें कि लंबे समय के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अपने दल बल के साथ पनडु्बी को लेकर सभी एसडीआरएफ टीम अपने कार्य में तैनात हो चुके हैं और खोज बिन जारी है वहीं इसकी जानकारी खगरिया डीडीसी संतोष कुमार को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा परबत्ता प्रभार अंचलाधिकार राजीव कुमार परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार घटना का जायजा लिया और इन सभी पदाधिकारी काफी शोक जताते हुए कहा कि यह इस जगह प्रत्येक वर्ष की घटना है|
यहां के ग्रामीणों को सतर्क रहना चाहिए वही लाश को परबत्ता प्रखंड पदाधिकारी अखिलेश कुमार वह परबत्ता एसआई धर्मेंद्र कुमार अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपना रही है दूसरे शव का खोज जारी है शव का पहचान कुलहरिया पंचायत के सलारपुर वार्ड क्रमांक 09 मोहन यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में किया गया है
खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट