RABG LIVE DESK : पटना में कई इमारतें सौ साल या उससे भी ज्यादा पुरानी हैं. इसकी वजह से हर पल हादसे की आशंका बनी रहती है. पटना भूकंप जोन में आता है और अगर यहां भूकंप तीव्रता ज्यादा रही तो अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितनी तबाही मच सकती है इसी के साथ पटना सिटी से बडी़ खबर सामने आ रही आपको बता दे कि पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली इलाके में स्थित पुराना जर्जर दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिरने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

बता दे उस वक्त वह ۔ इमारत में हरमिंदर सिंह और कमलजीत कौर बुरी तरह फसे हुए थे. वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची चौक थाना की पुलिस, सिटी डीएसपी अमित शरण और सिटी SDO मुकेश रंजन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। वही मकान के अंदर पति और पत्नी फंसे हुए थे जिनको पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि महेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ घर मे थे तभी गुरुवार की शाम को अचानक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। फिलहाल किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नही है।
वही मकान के अंदर फंसे पति पत्नी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ۔जिस समय इमारत गिरी ۔उस समय इमारत के पिछले भाग में पति-पत्नी पीछे थे ۔۔और इमारत के अगले भाग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था ۔۔इमारत के अगले भाग में ही किचन बना हुआ था