RABG LIVE DESK: रिपोर्टर :- पंकज कुमार / पटना: राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है , जहां थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी स्थित एक पांच मंजिलें मकान से दो मासूम बच्चियों को एक युवक ने नीचे फेंक दिया । जिसमे एक बच्ची की मौत हो चुकी है जबकि दूसरी बच्ची PMCH में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है ।
हालांकि घटना के बाद अफरा तफरी मची जिसमे पब्लिक ने एक युवक को पकड़ लिया लेकिन और तत्काल पुलिस पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया . बताया जाता है कि दो युवक थे जिसमें एक भागने में सफल हो गया जबकि दूसरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . गिरफ्तार युवक के पास से एक धारदार हथियार भी बरामद हुआ है. युवक कहां का है, कौन है और इस बिल्डिंग में कैसे आया था यह अभी किसी को जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि उस मकान में चौथे तल्ले पर नंदलाल गुप्ता नामक एक फल व्यवसाई जो बाजार समिति फल मंडी में दुकान किये हुए है वे किराया पर रहते हैं. उनकी दो बच्चियां शालू और सलोनी जिनकी उम्र 11 साल और 13 साल है. दोनों शाम को लगभग 5:00 बजे पांचवे तल्ले के छत पर खेल रही थी. अचानक नीचे वाले लोगों ने देखा कि दोनों बच्चियों को एक युवक नीचे फेंक दिया है.
उसके बाद हल्ला हंगामा हुआ. थाना बगल में होने के कारण तुरंत पुलिस पहुंची और उस युवक को जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा था उसे पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. घटना की जैसे जैसे जानकारी मिली स्थानीय लोग थाना पर पहुंच गए और युवक को भीड़ के कब्जे में देने की मांग कर थाना का घेराव कर दिए .आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बाजार समिति सड़क को जाम कर दिया है. और आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं. स्थानीय बाद पार्षद सतीश कुमार ने बताया की अचानक किसी के घर में यह युवक कैसे आया ,इसकी क्या मंशा है ,हम सभी जानना चाहते है जिसे पुलिस उस युवक को कमरे में बंद कर दिया है . वही हंगामे की सूचना पर कई थाना के पुलिस, पटना सिटी एसडीपीओ अमित शरण एवम स्पेशल पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया है .अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक का दोनों बच्चियों को निर्ममता से फेंकने के पीछे क्या मंशा थी . परिजन अपनी बच्ची के साथ पीएमसीएच में है .मां ने किसी से विवाद से अनभिज्ञता प्रकट की है ।