RABG LIVE DESK : महावीर जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. जैन धर्म के पूज्यनीय भगवान महावीर का जन्मदिन आज 14 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है. जैन धर्म के लोग महावीर जयंती को हर्षोल्लास से मनाते हैं. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में हुआ था. इनके माता का नाम त्रिशला और पिता सिद्धार्थ थे. भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था. उनका 30 वर्ष की आयु में आध्यात्म की ओर झुकाव हुआ, वे राजपाट छोड़कर तप करने लगे और स्वयं की इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर बनें.
भगवान महावीर की जन्मभूमि कुंडलपुर में बिहार पर्यटन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महोत्सव का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार ,विधान पार्षद रीना यादव ,कुंडलपुर मंदिर के मंत्री विजय जैन, डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । महोत्सव मे गुरुवार को मुंबई के कलाकार दीक्षा तुर ने चार चांद लगा दिया ।
इस दौरान उन्होंने दर्शकों को अपने गानों पर खूब समा बाँधा, बता दे कि नालन्दा की धरती पर पहली बार कलाकार सिंगर दीक्षा तुर पहुँची थी। अर्जित दीक्षित तुर ने कहा नालंदा की ऑडियंस से बहुत प्यार मिला और यहां से जाने का नहीं मन करता। इस दौरान वह अपने कई गानों जैसे झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, झुमका गिरा झुमका गिरा रे__ सात समंदर पार मैं धीरे धीरे आ गयी__ मेरा चैन वैन सब उजड़ा, जालिम नजर हटा लें, कजरा रे कजरा रे तेरी काले काले नैना_ गानों की बोल पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत मे जिला प्रशासन द्वारा सभी कलाकारों को भगवान महावीर की चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया है।