RABG LIVE DESK: खबर बिहार के गोपालगंज जिला से आ रहे हैं जहां दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है यह घटना गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित एनएच NH 27 पर हुई है!
आपको बता दें कि दोनों भाई कोचिंग से पढ़ाई कर लो आज घर को वापस आ रहे थे दोनों चचेरे भाई थे जब एनएच को पार कर रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात वाहन तेज रफ्तार में आकर दोनों को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गए! जिसके बाद nh27 पर गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर लगातार पुलिस प्रशासन के ऊपर नारेबाजी करने लगे!
लोगों ने nh-30 जाम कर वहां से आने जाने वाली गाड़ियों को भी रोक दिया जिससे वहां से क्रॉस होने वाले गाड़ी घंटों तक जाम में फंसे रहे घटना की सूचना मिलते ही पास के निजी थाना क्षेत्र के पुलिस प्रशासन पहुंचे और जाम को हटाने में जुटी हुई है!
बताते चलें कि मृतक की पहचान सोनबरसा गांव निवासी 8 वर्षीय राहुल कुमार और 9 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है और यह दोनों चचेरे भाई हैं मौत की खबर सुनकर उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है उनके मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है! गुस्साए लोगों ने सड़क दुर्घटना में हुए मौत को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं!
इधर पुलिस प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पास के निजी सदर अस्पताल में भेज दिया है फिलहाल इस वक्त पुलिस प्रशासन घटना को अंजाम देकर हुए फरार वाहन चालक की तलाश में जुटे हुए हैं