RABG LIVE DESK; बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है ,जहां सड़क हादसे में वाहन पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक हुई मौत, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात तीनो लोग भोज खाने गए थे, तभी रात्रि करीब 12:00 बजे भोज खाने के बाद तीनों युवक घर लौट रहे थे, तभी अचानक से रेवा रोड एनएच 722 से आगे गनौरा इंडा के समीप गांव जाने वाली सड़क में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,
तीनों युवक रोड के किनारे अलग-अलग जगहों पर बिखर गए ।उसके बाद टक्कर मारने वाला युवक वाहन लेकर फरार हो गया, बता दे की वाहन से टक्कर लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। वहीं तीनो युवक को सड़क पर गिरा देख पहचान कर गांव वालों को जानकारी दी और सूचना पर परिजनों दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। लेकिन तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों को देख कर परिजन चिला- चिला कर रोने लगे। जोरदार आवाज़ सुनकर घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा होने लगी और आसपास के लोगो में सनसनी फ़ैल गई ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल गाना शुरू कर दी वही पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतकों की पहचान करजा थाना क्षेत्र के कांध करजा निवासी रामबाबू राय के 20 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार एवं लखिन्द्र राय के पुत्र शिवजी कुमार शामिल हैं। वही एक की पहचान सरैंया थाना क्षेत्र के बासुदेवा निवासी नागेंद्र राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाली फरार वाहन की खोज में पुलिस प्रशासन जुटी है, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। इसके लिए प्रशासन के स्तर से बात चल रही है।