RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)/आगामी 22 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर विमर्श कक्ष नावकोठी के सभागार में सभी प्रखण्ड अन्तर्गत प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन पीएचसी नावकोठी के प्रबंधक आशुतोष गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों में कृमि नियंत्रण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
गांधी ने बताया कि 22 अप्रैल को पूरे प्रखंड में कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।जिसके तहत सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं मदरसा तथा आंगनवाड़ी केंद्रों एवं पंचायतों के 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों तथा छात्र एवं छात्राओं को अल्बेंडाजोल खिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच के बच्चों को 400 एमजी टेबलेट का आधा हिस्सा चुर्ण कर पानी के साथ खिलाना है। 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी का पूरा टेबलेट चुर्ण कर पानी के साथ खिलाना है।
3 से 19 वर्ष के बच्चों,छात्र एवं छात्राओं को पूरा टेबलेट चबाकर खिलाना है। बीसीएम सुशील कुमार ने कृमि मुक्ति दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उक्त दिवस की तैयारी के लिए प्रखंड के सभी शिक्षकों आशा कर्मी ,आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं अन्य सहयोगी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।इस शिविर में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेद्र पांडेय, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद