RABG LIVE NEWS DESK: कुढ़नी में भाजपा और जदयू के बीच हो रही है कांटे की टक्कर. जी हां कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव भाजपा और जदयू दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इसकी वजह से दोनों ही पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. वैसे आज कुढ़नी उपचुनाव का नतीजा आएगा. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. RDS कॉलेज में 19 टेबल पर मतों की गिनती हो रही है. यहां 23 राउंड तक वोटों की गिनती होगी लेकिन संभव है कि 17 राउंड के बाद जीत-हार का अंतर स्पष्ट हो सकता है. काउंटिंग को देखते हुए RDS कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ भी जुटी हुई है. बता दें कि पहले राउंड में बीजेपी के केदार गुप्ता आगे चल रहे थे.
पहले राउंड में केदार गुप्ता को 4194 तो मनोज कुशवाहा को पहले राउंड में 2195 वोट मिले. वहीं चौथे राउंड तक भी बीजेपी के केदार गुप्ता ने बढ़त बनायी. केदार गुप्ता को 15493 वोट मिले तो मनोज कुशवाहा को 14552 वोट. वैसे चौथे राउंड में VIP और AIMIM प्रत्याशी से ज्यादा नोटा पर वोट पड़े. लेकिन 5वें राउंड में JDU के मनोज कुशवाहा आगे निकल गए. कुशवाहा ने 682 वोट से बढ़त बनाई है. केदार गुप्ता को 18211 वोट मिले तो मनोज कुशवाहा को 18893 वोट मिले. लेकिन छठे राउंड में बीजेपी के केदार गुप्ता फिर से आगे निकल गए. केदार प्रसाद गुप्ता को 22587 वोट तो मनोज कुशवाहा को 20521 वोट मिले .
6वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता 2066 वोट से आगे चल रहे थे. लेकिन 9वें राउंड में JDU के मनोज कुशवाहा फिर से आगे निकल गए. उन्होंने 1802 वोटों से बढ़त बनाई. केदार प्रसाद गुप्ता 32198 तो मनोज कुशवाहा को 34000 वोट मिले. 10वें राउंड में JDU के मनोज कुशवाहा आगे चल रहे हैं. केदार प्रसाद गुप्ता को 35569 और मनोज कुशवाहा को 36998 वोट मिले हैं. इस तरह हर राउंड में कुढ़नी में परिस्थितियां बदलती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अंतिम परिणाम के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.