RABG LIVE DESK: बिहार के चर्चित डोरंडे और चारा घोटाले कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों के सजा का एलान किया जाएगा। लालू प्रसाद यादव को कितनी सजा होगी, और कब होगी इसका ऐलान आज यानी सोमवार को किया जाएगा रांची की CBI कोर्ट के विशेष जज SK शशि सजा सुनाएंगे। दोषी करार सभी 38 लोगों को दोपहर 12 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बारी-बारी से सजा सुनायी जाएगी। डोरंडा कोषागार के मामले में कुल 99 आरोपी थे. इसमें से 24 को बरी किया गया था, वहीं 46 को दोषी मानकर 3 साल की सजा सुनाई गई थी.
73 साल के लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है इसलीए स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रिम्स में वह भर्ती हैं और कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव और केएम प्रसाद रिम्स से ही सजा सुनेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत से सजा सुनाने को लेकर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार प्रशासन की ओर से ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोषियों को जेल से ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि CBI की विशेष अदालत ने बीते 15 फरवरी को लालू यादव समेत 75 को दोषी करार दिया था। इस मामले में अदालत ने सात महिलाओं समेत 24 आरोपियों को बरी कर दिया था जबकि 35 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई थी और साथ में पचास हजार से दो लाख तक का जुर्माना भरने का एलान किया गया था।
इसको सुनाई जाएगी सजा देखिए पूरी लिस्ट |
1. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव
2. डॉक्टर आरके राणा पूर्व विधायक सह
3. महेंद्र प्रसाद पूर्व ट्रेजरी अधिकारी, डोरंडा रांची
4. बेक जूलियस पूर्व पशुपालन सचिव
5. ● नित्या नंद कुमार सिंह पूर्व बजट एवं लेखा पदाधिकारी, पटना
लालू यादव को आईपीसी की धारा 120B, 420, 409, 467, 468, 471, 477A और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तेहत 13 (1), 13 (2)C की धाराओं में दोषी पाया गया था .