RABG LIVE DESK: 28 फरवरी यानी कि आज विधानमंडल के दोनों सदनों में दूसरा बजट पेश होगा, सबसे पहले पश्रोत्तर काल लिए जाएंगे, 1 घंटे तक के चलने वाले प्रश्नोत्तर काल में अल्प सूचीत प्रश्र और तारांकित सवारों पर सवाल का जवाब आएगा, शून्यकाल मैं संसद के सदस्यों की तरफ से तत्कालिक मुद्दे उठाए जाएंगे, शिक्षा विभाग से जुड़ी ध्यानाकर्षण सूचना पर विधानसभा सदस्य मनोज मंजिल, अजीत कुमार सिंह समेत चार अन्य विधायकों की तरफ से सरकार से जवाब मांगा गया है, और उसी के साथ साथ फिर दोपहर 2 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी तो सदन में वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा।
डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सदन में सरकार का बजट रखेंगे। बजट के बाद विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा विधानसभा में इस साल पेश किए जाने वाले इस बजट का वित्तीय आकार 2.40 लाख करोड़ होने की संभावना है। बता देगी शुक्रवार से शुरू बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जा चुका है तारकिशोर प्रसाद दूसरी बार आर्थिक सर्वेक्षण के बाद वार्षिक बजट पेश करेंगे, संभावना है कि राज्य के बजट आकार में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, कोरोना महामारी के बावजूद इस साल का आर्थिक विकास पॉजिटिव रहा है, इसी का नतीजा है कि जहां कई राज्यों की विकास दर नेगेटिव वहीं बिहार में अच्छे परिणाम आए।
वित्त मंत्री ने बताया कि विकास दर 2.5 प्रतिशत पर कायम रही। बता दे की बजट तैयार करने से पहले वित्त विभाग विज्ञापन देकर विभिन्न संस्थाओं और विभिन्न क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से राय मांगता है। बजट के लिए व्यापारिक और औद्योगिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को बुलाकर उनकी राय ली जाती है। सभी की राय को बजट में शामिल करने की कोशिश की जाती है। बजट को लेकर जनता को सरकार से काफी उम्मीदे हैं। गृहणियों का कहना है कि महंगाई काफी बढ़ गई है। किचन की चीजें काफी महंगी हो गई हैं उनपर अंकुश लगाया जाना बजट को लेकर जनता को सरकार से काफी उम्मीदे हैं।
गृहणियों का कहना है कि महंगाई काफी बढ़ गई है। किचन की चीजें काफी महंगी हो गई हैंउनपर अंकुश लगाया जायेगा । साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान दिया जायेगा , बिहार में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रशाद की अध्यक्षता में बजट तैयार करने से पहले तीन बैठके की गईं। जिसमे वित्त मंत्री ने सभी वर्गों के लोगों से बात की । उन्होंने 12 जनवरी को चार्टर्ड एकाउंटेंट और टैक्स से जुड़े विभागों के अधिकारियों, 18 जनवरी को उद्योग प्रतिनिधियों, सूचना एवं प्रावैधिकी, हथकरघा क्षेत्र के प्रतिनिधियों और 25 जनवरी को कृषि, पशुपालन, मत्स्य संसाधन, डेयरी, गन्ना उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई