London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

1 जून से महंगा हो जाएगा गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, लोगों को ज्यादा देने होंगे प्रीमियम

MUST READ

सात साइबर अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार – डीएसपी सुनील कुमार सिंह

  संजीव कुमार बिट्टू नालंदा राजगीर/ कतरीसराय. कतरीसराय थाना द्वारा सात साइबर अपराधियों को तीन देशी पिस्तौल, चार जिंदा व दो मृत कारतूस, दो लैपटॉप, 20 एंड्राइड मोबाइल,...

 

RABG LIVE DESK :  लोगों को पहले से महंगाई की मार तो देखनी पर रही थी और उसे लोग झेल भी रहे थे कि अब लोग दूसरी महंगाई को भी खेलने वाले हैं आपको बताते चलें कि अब लोग वाहन रखने वाले की जेब पर काफी बोझ पड़ने वाली है बता दे केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है| केंद्र सरकार ने विभिन्न श्रेणियों की वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है बता दें 1 जून से पुरानी गाड़ी रखने वाले लोगों को अब सावधानी बरतनी पड़ेगी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अब लोगों को महंगा पड़ने वाला है इसी को लेकर सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है उन्होंने कहा कि 1 जून से यह सभी नियम लागू कर दिया जाएगा|

हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रीमियम पर 7.5 फीसदी की छूट मिलेगी। अब 30 किलोवाट तक क्षमता वाली ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 5,543 रुपये होगा। वहीं, 30 किलोवाट से 65 किलोवाट के बीच की ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 9,044 रुपये होगा। 65 किलोवाट से ज्यादा की क्षमता वाली ई-कार के लिए अब तीन साल के प्रीमियम के लिए 20,907 रुपये देने होंगे।

आपको बता दें कि थर्ड पार्टी बीमा कराने वाले किसी गाड़ी के मालिक को आखिर क्या सुविधा मिलती है तो आपको बताते चलें कि उस गाड़ी से किसी भी तरह की दुर्घटना होने से तीसरे का नुकसान होता है तो तीसरे पार्टी को बीमा कंपनी प्रेम का भुगतान कर देती है वहीं वाहन दुर्घटना से होने वाली आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए थर्ड पार्टी बीमा को अनिवार्य कर दिया गया है इस बीमा के बगैर वाहन लेकर सड़क पर निकलने की अनुमति बिल्कुल नहीं है|
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बढ़ने से 1 हजार से डेढ़ हजार सीसी इंजन क्षमता वाली कारों के प्रीमियम 3221 रुपये की बजाय 3416 रुपये का हो जाएगा. हालांकि 1500 सीसी इंजन क्षमता से ऊपर की कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा में मामूली कमी की गई है. इस तरह की कारों के थर्ड पार्टी बीमा 7897 रुपये से घट कर 7890 रुपये हो गया है. इसी तरह 150 से 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों के लिए प्रीमियम 1366 रुपये हो गया है. जबकि 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए आपको 2804 रुपये खर्च करने होंगे.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts